सेवा मे,
श्री मान जिलाधिकारी गाजियाबाद,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद,
सीओ लोनी
उपजिलाधिकारी लोनी,
खाद्य अधिकारी लोनी,
खाद्य अधिकारी गाजियाबाद ,
सासंद महोदय गाजियाबाद,
लोनी विधायक महोदय
विषय :(कृष्णा मुरारी फिलिंग स्टेशन) बंथला फ्लाईओवर लोनी, जो पेट्रोल पंप है उसमे पेट्रोल की हेरा फेरी की जाती है आम जनता के साथ खुल्लम खुल्ला लूट जिसमे मै प्रार्थी भी हूं । पैट्रोल पम्प के खिलाफ शिकायत हेतू पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम संदीप गुप्ता है राम पार्क एक्ट. लोनी निवासी हूं मेरा अपना प्रोप्रटी डीलर और ड्राई किलिनर का बिजनेस हैऔर भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा से संगठन मंत्री का दायित्व भी है,जिसके कारण मेरा लोनी और गाजियाबाद आना जाना रहता है
और जब भी मैं अपनी बाईक मे पेट्रोल कृष्णा मुरारी फिलिंग स्टेशन से डलवाता हूं तो बाईक की सुई बता देती है कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और मालिक और मेनेजर द्वारा एक लीटर पेट्रोल मे 200 मिलिलीटर से 500 मिलिलिटर की हेरा फेरी की जाती है.
मै मुख्यमंत्री जनसुनवाई के माध्यम से बहुत बार शिकायत की परन्तु गाजियाबाद खाद्य अधिकारियो और लोनी के प्रशासन की मिलीभगत के कारण शिकायत पर चैकिंग के नाम पर खानापूर्ति की जाती है और फर्जी हस्ताक्षर करवाकर शिकायत को बंद कर दिया जाता है
कुछ पत्रकारो द्वारा शिकायत वापसी का दवाब भी डाला जाता है, और पूर्व जनप्रतिनिधियों का दवाब भी डलवाया जाता है और आखिर हम यह जानना चाहते है कि क्या पत्रकारो और लोनी और गाजियाबाद के प्रशासन को पैसे का चढावा चढाया जाता है जोकि सब चुपी साध लेते है.
आखिर मुझे और मेरे जैसे लोनी के ओर भी नागरिक है जो यहां से पैट्रोल डलवाते है उनकी जेब पर खुल्लम खुल्ला हेरा फेरी के माध्यम से डाका डाला जा रहा है वैसे ही लोक डाउन के कारण आम जन की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है
इसलिए सभी मान्यवरों से प्रार्थना है कि इस पैट्रोल पम्प पर सख्त कानूनी कार्यवाही करवाने की किरपा करे और इस पैट्रोल पम्प को सीज किया जाए और किसी नए व्यक्ति को दिया जो ईमानदारी से सभी को पैट्रोल दे और लोनी के आम नागरिकों को कुछ तो फायदा मिले लोनी मे सबका साथ सबका विकास हो रहा है
आप सभी की अति किरपा होगी। धन्यवाद
प्रार्थी
संदीप गुप्ता
निवासी राम पार्क एक्ट लोनी
मोबाइल न. [Protected]
Share this complaint with your Friends: