Ghaziabad Development Authority: Request to you to stop illegal construction of B-201 B

aaminsaan 24th of Nov 2023
GHAZIABAD, Uttar Pradesh, India
नमस्ते सर/मैडम,
मैं आपको हमारे मोहले मैं कुछ घटित हुआ है उसके विषय में सूचित करना चाहता हु, बी-२०१ ग्राउंड फ्लोर पर एक अकेली विधवा महिला रहती है जिनकी उम्र 85 वर्ष है, बी-ब्लॉक , लाजपत नगर सहिजबाबाद, ग़ज़िआबाद का निवासी हु , और मेरा मोहला ग़ज़िआबाद डेवलोपमेन्ट अथॉरिटी के अंदर आता है, हमारा यहाँ हर एक बिल्डिंग में सिर्फ ग्राउंड फ्लोर से दूसरी मंजिल की परमिशन दी है GDA ने लेकिन हर बिल्डिंग में, स्पेशलय बी-ब्लॉक के जितने भी लोग दूसरी मंजिल के घर हैं उन्होंने अपने घर के ऊपर एक रूम सेट बना लिया है, यहाँ तक तो ठीक था ,लेकिन बी-ब्लॉक में लोग उसके ऊपर का यानी चौथा फ्लोर भी बनाने लगे है, इसके वझे से निचे जिनका ग्राउंड फ्लोर पर मकान है, उनका घर पूरी तरह धस रहा है!

फिलहाल मैं आपको एक फ्लैट हैं जिसके बारे मैं अभी अवगत करा रहा हु, उनका नाम है राज अरोरा & अनु अरोरा इनके दूसरी मंजिल पर दो घर है, और इन्होंने पहले से ही तीसरी मंजिल पर इलीगल तीसरा मंजिल बना रखा है और अब ये तीसरी मंजिल पर चौथी मंजिल भी बना रहे है, इनका पूरा पता बी-201बी , लाजपत नगर साहिबाबाद, ग़ज़िआबाद, उत्तर प्रदेश है सर आपके यहाँ से जो भी मैनेजर आते है वो उनसे पैसे ले कर चला जाता है और काम करने का आर्डर दे देते है,

बी-२०१ ग्राउंड फ्लोर पर एक बूढ़ी विधवा औरत रहती है जिनकी उम्र 85 प्लस है उनका कोई भी नहीं है इस दुनिया में और उनकी देखभाल मैं ही करता हु,उनकी जान को इस से बहुत ज्यादा खतरा है, उनका घर पुरी तरह से धस गया है, कृपया आप इस पर कोई कठिन करवाई ले|
धन्यवाद

Share this complaint with your Friends:

Submit Your Comment

Choose Rating (1 Star is Bad, 5 Stars is Good):

Contact Information

Is Ghaziabad Development Authority Legit or Fake or Scam? Check the reviews submitted by users.

Customer Care Number, Contact Number, Email ID and Address Details submitted by user:

Company : Ghaziabad Development Authority
B-201 GROUND FLOOR LAJPAT NAGAR SAHIBABAD
NOT APPLICABLE
Category : Building Developers