Aditya Birla Finance: Bill Payment

Kk_9708896151 5th of Oct 2022
MUZAFFARPUR, Bihar, India
पैट्म पेटीएम पोस्टपेड के द्वारा ₹6000 बिना अतिरिक्त शुल्क के खर्च करने को दिया गया अगले महीने 20 जनरेट कर दो परसेंट कन्वींस चार्ज जोड़ा गया ड्यू डेट तक मैंने उसको ऐड करने का कोशिश किया लेकिन बैंक द्वारा डिक्लाइन हो गया 1 दिन बाद लेट फाइन पेटीएम के आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड के द्वारा लेट फाइन जोड़ा गया जिसमें 6000 का बिल 7000 में बदल गया 6000 का बिल 7000 में बदल गया और मुझे बार-बार फोन कर परेशान किया जाने लगा मेरा एक्सीडेंट हो गया है मेरा पैर कंधा उंगली में फ्रैक्चर है और मैं बेड रेस्ट में हूं और मुझे बार-बार परेशान किया जा रहा है.

आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड के द्वारा मुझे ₹6000 का 7000 बिल जनरेट करने के बाद मुझे फोन किया गया तो मैंने बोला कि मैं 7000 नहीं दे पाऊंगा 1 दिन का यह लेती इतना कहां से आता है तो उन्होंने बोला कि छे हजार आप भेजिए मैं आपको अतिरिक्त बिल में माफ करवा दूंगी उसके बाद मैंने 6000 पेमेंट कर दिया लिंक द्वारा उसके बाद फिर दोबारा कॉल किया गया मुझे आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड के सहकर्मी द्वारा जो दो परसेंट है वह आपको देने ही पड़ेंगे जो.

मैंने लिंक उसने भेजा और मैंने कन्वेंस चार्ज ₹140 भी ऐड कर दिया फिर भी मुझे आज तक परेशान किया जा रहा है हर रोज 2:00 से 3:00 कॉल कर मुझे परेशान किया जा रहा है कृपया संज्ञान को लेते हुए आदित्य बिरला ग्रुप फाइनेंस लिमिटेड पर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें.

Share this complaint with your Friends:

Submit Your Comment

Choose Rating (1 Star is Bad, 5 Stars is Good):

Contact Information

Is Aditya Birla Finance Legit or Fake or Scam? Check the reviews submitted by users.

Customer Care Number, Contact Number, Email ID and Address Details submitted by user:

Company : Aditya Birla Finance
Aditya Birla finance Ltd. One indiabull center tower1, 18th floor jupitar mill compound 841 senapati bapatmarg elephinstone road mumbai 400013