Sanjog Ayurvedic, Indore: संजोग आयुर्वेदिक से ऑनलाइन धोखाधड़ी और भुगतान प्राप्त नहीं हुआ

shukracharya1233 9th of May 2022
NAGPUR, Maharashtra, India
मैं शुक्राचार्य लक्समनराव मेश्राम, उम्र ५२ वर्ष, रा. सोनबा नगर, पोस्ट. लाव्हा, खड्गाव रोड, वाड़ी नागपुर का रहिवाशी हूँ ओर आपको सूचित करना चाहता हूँ की, मैंने इंटरनेट पर संजोग आयुर्वेदिक कंपनी के बिज़नेस सन्दर्भ में विज्ञापन देखा और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया और मुझे कंपनी की ओर से कंपनी की कर्मचारी मिस. फाल्गुनी मैडम (मोबाईल न ७५६६२३३९३८ ईमेल आई डी- [PROTECTED]@sanjogayurvedic.com) का कॉल आया उन्होंने कंपनी के बारे में सारी डिटेल्स बता दी ओ इस तरह है - मुझे एग्रीमेंट मे और मोबाइल पर बताया गया है कि रोजाना 5-7 मेडिसिन लेनेवाले कस्ट्मर् की लिस्ट कंपनी के सॉफ्टवेयर में दी जाएगी, और हर एक कस्टमर से ₹. ५००/- कमीशन मुझे मिल जायेगा, मुझे काम की सक्त जरुरत होने के कारन मैं संजोग आयुर्वेदिक कंपनी का दिनांक. १०/०१/२०२२ को अधिकृत वितरक बन गया.

कंपनी ने दिनांक. ०३/०२/२०२२ को कस्ट्मर् की लिस्ट (sanjogorder.online/s/s/dealer/index.php) पर भेजि और मैंने उन कस्ट्मर् से संपर्क किया तो पता चला की उनोने मेडिसिन का ऑर्डर ही नहीं किया, मुझे कंपनी ने दिनांक. ०३/०२/२०२२ को कस्टमर की सूचि भेजी उसके बाद आज तक कोई कस्टमर की सुची नहीं भेजी. मिस. कासवी मैडम (मोबाईल न ७५६६२35216 ईमेल आई डी - [PROTECTED]@sanjogayurvedic.com) से मोबाइल पर बात करने पर पता चला की दिनांक. ०३/०२/२०२२ को मुझे जो ग्राहक सूचि दी गई थी ओ १ या २ साल पुरानी सूचि थी, (सॉफ्टवेयर अपडेटेड ना होने के कारन) पर दिनांक. २०/०२/२०२२ को सॉफ्टवेयर अपडेट हो जायेगा तो नए ग्राहक की सूचि मिल जाएगी और आप का काम स्टार्ट हो जायेगा और आप ने जो सॉफ्टवेयर के लिए Rs. २५८००/- रुपये जमा किये है ओ भी रिफंड हो जायेगे.

मैंने संजोग आयुर्वेदिक कंपनी की डिस्टीब्यूटरशिप लेने के लिए सिक्योरिटी डिपाजिट दिनांक. ११.०१.२०२२ को रुपये. 25000.00 और दिनांक. १२.०१.२०२२ को रुपये. २०८७५.०० कुल राशि रुपये. ४५८७५.०० (रुपये. पैतालिश हजार आठ सौ पच्चहत्तर सिर्फ) संजोग आयुर्वेदिक कंपनी के खाते में जमा किये (जो की ओ पैसा ३ महा बाद मुझे वापस मिल जाएगा ये बताया गया है). कंपनी का खाता नंबर ३०४४२१०१०००००२१ आयऍफ़एससी कोड -UTIB0930440, संजोग आयुर्वेदिक.

और इतना पैसा जमा करने के बाद मुझे मिस. नियति मैडम (मोबाईल न ९५२२२४५१४३ ईमेल आई डी - [PROTECTED]@sanjogayurvedic.com) का कॉल आया और उन्होंने बोला की, सॉफ्टवेयर के लिए ₹. २५८००/- जमा करना है जो की ४ से ५ दिन में मुझे वापस हो जाएगा, ओ भी ₹. २५८००/- दिनांक . १९/०२/२००२२ को कंपनी के खाते में जमा कर दिए. पर आज दिनांक. २२/०४/२०२२ तक ना ही कोई काम चालू हुआ है और ना ही मुझे मेरा पैस
समय समय पर सारी बाते SMS, Mail, whatsApp द्वारा संजोग आयुर्वेदिक कंपनी को औऱ कंपनी मे कार्यरत कर्मचारी मिस. काशवी मैडम, मिस. नियति मैडम & मिस. फाल्गुनी मैडम को बता दिया पर कोई पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिला.

दिनांक. ३१/०३/२०२२ को मिस काशवी मैडम से मोबाइल पर बात हो गई तब कहा था की मार्च एंडिंग होने के कारन दिनांक. ०४/०४/२०२२ को मुझे मेरा पैसा वापस ( रु ७१६७५/-) वापस मिल जाएगा नहीं तो दिनांक. ११/०४/२०२२ वापस मिल जाएगा पर दिनांक ११/०४/२०२२ को सुबह मिस काशवी मैडम से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने नेक्स्ट वीक में मतलब दिनांक. १८/०४/२०२२ को पैसा मिलेगा ये कहा, पर दिनांक १८/०४/२०२२ को भी मुझे मेरा पैसा वापस नहीं मिला.

संजोग आयुर्वेदिक कंपनी को और वहा कार्यरत कर्मचारी मिस काशवी, मिस नियति & मिस फाल्गुनी को मै बार बार मेल, एसएमएस & व्हाट्सअप द्वारा कहा रहा हूँ की मुझे मेरा पैसा वापस कर दो, पर संजोग आयुर्वेदिक और वहा कार्यरत कर्मचारी मुझे तारीख पर तारीख देते जा रहे है दिनांक १९/०४/२०२२ दोपहर समय २:५२ बजे फिर से मिस काशवी मैडम से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने साफ़ साफ़ मुझे कहा की आपके पैसे वापस नहीं मिलेंगे. मुझे संजोग आयुर्वेदिक कंपनी से ये उम्मीद नहीं थी, इस तरह संजोग आयुर्वेदिक कंपनी ने कही और लोगोंसे ऐसा व्यवहार किया होगा.

आशा है की आप जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाई करके और मुझे मेरा पैसा वापस दिलाने में सहायता करने की कृपा करे.

सधन्यवाद
प्रार्थी

(शुक्राचार्य लक्समनराव मेश्राम)
रा. सोनबा नगर, पोस्ट. लाव्हा,
खड्गाव रोड, वाड़ी नागपुर (महाराष्ट्र)

Share this complaint with your Friends:

Related Complaints

Sanjog Ayurvedic, Indore » Work not started, no amount refund

Sanjog Ayurvedic, Indore » Payment not refund

Submit Your Comment

Choose Rating (1 Star is Bad, 5 Stars is Good):

Contact Information

Is Sanjog Ayurvedic, Indore Legit or Fake or Scam? Check the reviews submitted by users.

Customer Care Number, Contact Number, Email ID and Address Details submitted by user:

Company : Sanjog Ayurvedic, Indore

Category : Business & Finances